बोकारो, अक्टूबर 11 -- दीपावली त्यौहार को लेकर जिले के प्रमुख चौक चौराहों के साथ-साथ मिट्टी खिलौने, दिया व लकड़ी से बने घरौंदा बिकने शुरु हो गए हैं। मिट्टी के दियों की बढ़ती मांग को लेकर इसके कारीगर भी दिन रात एक कर दिया तैयार करने में जुटे हैं। वहीं मौसम साफ होने पर इनके चेहरे पर खुशी भी लौटी है। दुसरी ओर मिट्टी से बना घरौंदा भी खूब बाजार में आए हैं। पंडित जयकांत ने बताया कि मान्यता के अनुसार दिवाली पर घरौंदा बनाने को शुभ माना जाता है। यही कारण है कि बाजार में बड़े पैमाने पर घरौंदे बनाए गए हैं। घरौंदे की कीमत 250 रु से लेकर 1 हजार रु तक है। टैराकोटा मूर्तियों की बढ़ी मांग दीपावली को लेकर इन दिनों जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर टैराकोटा मैटीरियल से बनी मूर्तियों की मांग में तेजी आई है। हाथ से सजावटी सामान बनाने वालों ने अब टेराकोटा मिट्टी से ...