बुलंदशहर, सितम्बर 26 -- दीपावली पर बिक्री के लिए अवैध रूप से आतिशबाजी रखने का खुलासा हुआ है। बंद पड़े राईस मिल में एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने आतिशबाजी बरामद की है। अब पुलिस-प्रशासन आतिशबाजी की मात्रा का आंकलन करने में लगी है। शुक्रवार को प्रशासन को सूचना मिली थी कि अनूपशहर अड्डा के पास एक बंद पड़े राईस मिल में अवैध रूप से आतिशबाजी का भंडारण किया हुआ है। टीम ने एसडीएम सदर दिनेश चंद्र के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर जांच की तो बंद पड़े मिल के तीन कमरों में आतिशबाजी भरी हुई मिली। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद टीम ने आतिशबाजी भंडारण करने वाले व्यक्ति को फोन कर सूचना दी, लेकिन वह दिल्ली होने की बात कहते हुए मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके चलते टीम ने बंद कमरों का ताला तोड़कर आतिशबाजी को बरामद किया। पुलिस ने मौके से आतिशबाजी को जब्त करते हुए मंडी च...