गुमला, अक्टूबर 14 -- गुमला, प्रतिनिधि । मानसून की विदाई के बाद दीपावली और लोक आस्था के महापर्व को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और नगर परिषद सक्रिय हो गए हैं। सोमवार को डीडीसी दिलेश्वर महतो ने नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ शहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सिसई रोड स्थित छठ तालाब, मुरली बगीचा, फिशरी तालाब सहित अन्य घाटों पर व्रतियों की सुविधा और शुद्धता बनाए रखने के निर्देश दिए।डीडीसी ने मुख्य मार्गों जैसे मेन रोड, जशपुर रोड, सिसई रोड और पालकोट रोड की सफाई पर विशेष ध्यान दिया। टीम ने सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने, डस्टबीन लगाने और दुकानों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। सब्जी विक्रेताओं को वेडिंग जोन में दुकान लगाने के कड़े आदेश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि अनदेखी या लापरवाही पर जुर्माना वसूला जाएगा। प्रशासन ने इस महीने दीपावली, छठ ...