भभुआ, अक्टूबर 18 -- किसी भी आपदा में सहयोग करने के लिए घाट पर तैनात रहेंगे स्वयंसेवक सभी छठ घाटों पर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिला पदाधिकारी सुनील कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला द्वारा दीपावली एवं छठ महापर्व की तैयारी की समीक्षा बैठक शनिवार को समाहरणालय परिसर में किया और अफसरों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया। सभी छठ घाटों पर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया। घाटों पर आयोजकों के साथ क्षेत्रीय पदाधिकारी को बैठक करने एवं वोलेंटियर्स की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। स्वयंसेवक किसी भी आपदा की स्थिति में पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग करेंगे। सभी घाटों पर अधिक गहरे पानी में जाने से श्रद्धालुओं का प्रवेश रोकने के लिए बैरिकेडिंग करने एवं खतरा का चिन्ह प्रदर्शित करने...