मुंगेर, अक्टूबर 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर बेगूसराय, खगड़िया और मानसी के लिए चल रही लोकल पैसेंजर डेमू की जगह अब बहुत जल्द मेमू ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। कोच की कील्लत भी दूर होगी। यात्रियों को हाई स्पीड के साथ 8 की जगह 12 वाली मेमू ट्रेन मिलेगी। यह बातें पूर्व रेलवे कोलकाता के डिप्टी चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर (डिप्टी सीओएम) सुरेश चंद्र जैन ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार को जमालपुर पहुंचकर स्टेशन का निरीक्षण के दौरान कहीं। डिप्टी सीओएम एससी जैन ने सर्वप्रथम जमालपुर आरआरआई कक्ष का निरीक्षण किया, इसके बाद जमालपुर स्टेशन के मार्शलिंग यार्ड का जायजा लिया। वहीं स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या चार (मुंगेरिया प्लेटफार्म) की लेंथ की जांच की। डिप्टी सीओएम ने कहा कि जमालपुर स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या चार की लेंथ कम है। इसलिए वर्तमान में 8 कोच वाली ड...