शामली, अक्टूबर 25 -- दीपावली पर्व के लम्बे अवकाश के बाद शुक्रवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर ओपीडी कक्ष तक मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। अस्पताल परिसर पूरे दिन लोगों की आवाजाही से खचाखच भरा रहा। इस दौरान करीब 1500 मरीजों की ओपीडी हुई। दीपावली के अवसर पर 19 को रविवार और 20 अक्टूबर को सरकारी अवकाश था। इसके बाद 21 अक्टूबर को भले ही दफ्तर खुले रहे, लेकिन अधिकांश सरकारी कर्मचारी व मरीज नहीं पहुंचे। वहीं 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर को भैया दूज के चलते फिर से अवकाश घोषित रहा। ऐसे में लगभग पांच दिन तक अस्पताल में सामान्य चिकित्सा सेवाएं ठप सी रहीं। शुक्रवार को अवकाश समाप्त होने के बाद जब जिला अस्पताल खुला तो मरीजों का रेला उमड़ पड़ा। ओपीडी में डॉक्टरों को एक-एक मरीज को दे...