बगहा, अक्टूबर 13 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दीपावली को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है। जिला मुख्यालय बेतिया से लेकर प्रखंड के छोटे-बड़े बाजारों में इलेक्ट्रीक के रंग-बिरंगे झालरों से लेकर डिजाइनर दीये व मूर्तियों के दुकान सज गए है। दुकानों पर ग्राहक खरीदारी करते हुए नजर आ रहे है। नगर के सुप्रिया रोड स्थित घर संसार के परिसर में दीपावली में प्रयोग होने वाले इलेक्ट्रीक झालरों, बल्ब से लेकर अन्य सामानों का काउंटर लगा है। जिसपर ग्राहक खरीदारी करते हुए नजर आ रहे है। दुकान के मालिक रवि कुमार ने बताया कि इस बार आकर्षक हैंगिग लाइट बाजार में उपलब्ध है। लाइट 60 रुपये से लेकर 475 रुपये तक की है। लोग अपने पॉकेट क्षमता के अनुसार खरीदारी कर रहे है। वहीं रंग बिरंगे इलेक्ट्रीक कैंडल की मांग भी ज्यादा देखने को मिल रही। इसकी 10 पीस के पैकेट की कीमत ...