मेरठ, दिसम्बर 14 -- दौराला। अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनु चौधरी दांतल ने शनिवार को संगठन की ग्राम सकौती युवा कमेटी का गठन किया और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए शुभकामनाएं दी। सकौती पहुंचने पर ग्रामीणों ने नवगठित समिति पदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत किया। युवा कमेटी सकौती निवासी दीपक सिरोही अध्यक्ष, धर्मेन्द्र को उपाध्यक्ष, नरेंद्र पंवार को महासचिव, राहुल सिवाच को सचिव, अनुज पंवार को सहसचिव, कुशलवीर को संगठन मंत्री बनाया गया। इस दौरान विक्रांत सिरोही, प्रवीन, बृजपाल, सचिन, प्रिंस, रिंकू, दीपक, राहुल, अमरदीप, अंकुर, आकाश, पीयूष, विनय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...