संभल, जनवरी 23 -- चन्दौसी, संवाददाता। संभल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का पद सुर्खियों में है। क्योंकि दो दिनों में दूसरी बार मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है । अब कौशांबी के सीजेएम दीपक कुमार जायसवाल को संभल का नया सीजेएम बनाया गया है। जबकि संभल के सीजेएम आदित्य सिंह को वापस उनके मूल पद सिविल जज (सीनियर डिवीजन), चंदौसी पर भेज दिया गया है। आदित्य सिंह को दो दिन पहले ही प्रमोशन दिया गया था. उन्हें विभांशु सुधीर की जगह सीजेएम संभल बनाया गया था। इस की लेकर अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर विरोध जताया था। यह वही आदित्य सिंह हैं। जिन्होंने संभल के श्री हरिहर मंदिर बनाम शाही जामा मस्जिद दावे पर सर्वे के आदेश दिए थे। जबकि विभांशु सुधीर ने सीजेएम रहते हुए संभल हिंसा मामले में तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी व अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपो...