गंगापार, दिसम्बर 21 -- ठंड और शीतलहर के मौसम में कंबल वितरण, अलाव की व्यवस्था करना बहुत ही पुण्य का काम है। उक्त विचार मांडा क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पंडित दीना नाथ विद्या मंदिर चकडीहा में रविवार को संस्थापक पंडित दीना नाथ तिवारी व आशीष कुमार तिवारी द्वारा आयोजित कंबल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राकेश नाथ तिवारी ने व्यक्त किया। बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डा आनंद कुमार चौबे ने इस कार्य की सराहना की। लगभग तीन सौ जरुरतमंदों में कंबल वितरण किया गया। समारोह में विष्णु शंकर द्विवेदी, विकास तिवारी विक्की, कुलभूषण तिवारी, रंजन मिश्रा, विद्यालय के संस्थापक दीना नाथ तिवारी व ऊषा देवी तिवारी, प्रधानाचार्य विजय श्याम द्विवेदी, उप प्रधानाचार्य संदीप पांडेय आदि मौजूद रहे। प्रबंधक आशीष कुमार तिवारी ने आभार व्यक्त किया।

हिंदी ...