कानपुर, अक्टूबर 25 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सोनभद्र जेल में बंद वकील दीनू उपाध्याय के इंटररेंज-9 गैंग में विवेचना के बाद दो भाजपा नेताओं समेत पांच और नाम शामिल किए गए हैं। अब दीनू गैंग के सदस्यों की संख्या 26 पहुंच गई है। विवेचना के दौरान यह नाम सामने आए जिसके बाद पूरक रिपोर्ट के आधार पर इन पांच लोगों को भी शामिल किया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। कमिश्नरेट पुलिस ने नौ सितंबर को दीनू उपाध्याय और उसके साथियों का इंटररेंज-9 गैंग पंजीकृत किया था। तब पुलिस ने दीनू को गैंग का लीडर बताते हुए इसमें अन्य 20 लोगों को सदस्य बताया था। इसके ठीक 20 दिन बाद 29 सितंबर को पांच और नाम जोड़ दिए गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक विवेचना के दौरान जो नाम सामने आए थे, उनमें भाजपा नेता अमन शुक्ला व रचित पाठक ...