मुरादाबाद, जनवरी 14 -- महानगर में आवारा कुत्तों का आतंक थम नहीं रहा है। आए दिन वह लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। बुधवार को शहर के पॉश इलाकों में शुमार साईं मंदिर रोड पर आवारा कुत्तों के आतंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुत्तों का झुंड राह निकलते लोगों को दौड़ा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुत्तों के कारण रास्ता बदलकर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। दीनदयाल नगर निवासी अधिवक्ता प्रदीप सक्सेना, अतुल मेहरोत्रा, संजय टंडन, पूजा सिन्हा, नितीश सिन्हा ने बताया कि पूरी कालोनी में आवारा कुत्तों का आतंक कायम है। रात के समय यह आवारा कुत्ते रोना शुरू कर देते हैं। इससे नींद पूरी नहीं हो पाती है। आए दिन लोगों पर हमला भी करते रहते हैं। इनको पकड़ने की कार्रवाई की जानी चाहिए। निगम ने 35 आवारा कुत्तों को पकड़कर एबीसी सेंटर भ...