मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) पर ब्रेक लग गया है। इससे शहरी क्षेत्र के गरीब परिवार मायूस हैं। सितंबर 2024 यानी करीब 17 महीने से योजना के बंद होने का सीधा असर 15 हजार से अधिक लाभुकों पर पड़ा है। इनमें छोटे व्यवसायी, वेंडर व अन्य से लेकर स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से जुड़ी हजारों महिलाएं शामिल हैं। आलम यह है कि बीते आठ महीने से सीआरपी (कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन) व सीओ (कम्युनिटी आर्गनाइजर) को वेतन या मानदेय भी नहीं मिला है। रोटी-दाल के संकट के बीच परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। बदले हालात में महिलाओं के 745 एसएचजी की 7450 महिलाओं को जीविका दीदी से जोड़ा गया है। हालांकि, नया समूह बनाने पर मिलने वाली 10 हजार की आर्थिक मदद भी बंद है। इससे उनकी परेशानी...