बलिया, सितम्बर 18 -- बलिया। जननायक चंद्रशेखर विवि के सप्तम दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में दीक्षोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को विवि के अकादमिक भवन में चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसमें विवि के विभिन्न विभागों के स्नातक और पीजी के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। संपूर्ण कार्यक्रम डॉ. रजनी चौबे और डॉ. सौम्या तिवारी के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्रज्ञा बौद्ध, डॉ. गुंजन कुमार और डॉ. विजय शंकर पाण्डेय ने किया। इस दौरान शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. अजय चौबे, डॉ. विनीत सिंह, डॉ. शशि भूषण डॉ. प्रवीण नाथ यादव, डॉ. अभिषेक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...