बोकारो, जनवरी 21 -- बोकारो। डालमिया भारत फाउंडेशन की स्किल डेवलपमेंट पहल दीक्षा के छात्रों को आईएसएम धनबाद में नेशनल स्टार्टअप डे के अवसर पर मोस्ट इनोवेटिव आइडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान बेकार और जले हुए इंजन ऑइल का इस्तेमाल करके तैयार अनोखे यूज्ड इंजन ऑइल से चलने वाले चूल्हे के सफल विकास के लिए दिया गया। इस बाबत डीसीबीएल बोकारो के यूनिट हेड सुनील कुमार ने कहा डालमिया भारत के लिए यह गर्व की बात है कि दीक्षा के छात्रों को सम्मान मिला। उन्होंने बताया कि केंद्र की शुरुआत वर्ष 2023 में एसएआईएल के सहयोग से की गई थी। स्थापना के बाद से अब तक यह केंद्र एक हजार से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण दे चुका है। दीक्षा के छात्रों को एक ऐसे नवाचार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, जो पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ जमीन से जुड़ा और व्याव...