जौनपुर, जनवरी 20 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मिस और मिस्टर बादशाहपुर इंडियन कल्चरल सीजन-3 प्रतियोगिता का आयोजन कटरा मोहल्ला स्थित एक पैलेस में किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह सहित प्रबंधक आलोक गुप्ता पिंटू, इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, राजन सिंह, राजकुमार ऊमरवैश्य, सुमन जायसवाल तथा सुषमा कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। प्रतियोगिता में दीक्षा तिवारी ने मिस सीनियर और पीयूष सोनी ने मिस्टर सीनियर बादशाहपुर का खिताब अपने नाम किया। वहीं जूनियर वर्ग में ध्रुविका केसरवानी और आकर्ष सोनी ने क्रमशः मिस तथा मिस्टर जूनियर बादशाहपुर का खिताब जीता। वहीं सीनियर तथा जूनियर वर्ग के कुल 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया और मंच पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने मुंगराबादशाहपुर के 15 दशक की थीम पर आधारित परि...