प्रयागराज, सितम्बर 10 -- एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज में नवप्रवेशी छात्राओं के लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड की ओर से बुधवार को प्रॉक्टोरियल मीट और दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। नवप्रवेशी छात्राओं का स्वागत चीफ प्रॉक्टर डॉ. विनीता मिश्रा ने किया और महाविद्यालय के नियमों की जानकारी दी। प्राचार्या प्रो. लालिमा सिंह और उपप्राचार्या प्रो. मंजरी शुक्ला ने शुभकामना संदेश दिया। संचालन डॉ. आदित्य कुमार त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शिखा गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर डॉ. आरिफ बेगम, डॉ. शुभ्रा मालवीय, डॉ. नीता साहू, डॉ. वैभव अग्रवाल, डॉ. सीमा पांडे, डॉ. शबनम, डॉ. रिया सिन्हा, डॉ. अपूर्वा सिंह, डॉ. ममता भटनागर, डॉ. मरियम तारिक उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...