आरा, जनवरी 24 -- आरा, हि.प्र.। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में आगामी 28 जनवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर अंग वस्त्र का वितरण शनिवार से शुरू हो गया। आज रविवार को भी अंगवस्त्र का वितरण किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवर इमाम ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध करायी जाने वाली सामग्री (मानवीय पगड़ी, अंगवस्त्र एवं जैकेट) का वितरण किया गया। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को इसे दिया गया। आज 25 जनवरी को भी न्यू कैंपस, जीरो माइल स्थित परीक्षा विभाग के काउंटर नंबर एक पर शाम चार बजे तक वितरित किया जाएगा। बताया कि आवेदक छात्र/छात्रा सामग्री प्राप्ति के लिए जमा की गयी राशि का लाल चालान और फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति अनिवार्य रूप से अपने साथ लायेंगे। निर्धारित ड्रेस कोड के बिना दीक्षांत समारोह में प्रवेश वर्जित होगा। बताया कि दीक...