आरा, जनवरी 21 -- आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने आगामी 28 जनवरी को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवर इमाम ने बताया कि 21 जनवरी, 2026 तक जिन शोधार्थियों का पीएचडी की अधिसूचना जारी हुई है, वैसे छात्र-छात्राएं दीक्षांत समारोह, 2026 में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर विश्वविद्यालय परिसर स्थित सेंट्रल बैंक में उपलब्ध लाल चालान के माध्यम से 1500 की राशि परीक्षा कोष में जमा कर आवेदन आज गुरुवार तक जमा करेंगे। आवेदन प्रपत्र विश्वविद्यालय (न्यू कैम्पस) के काउन्टर नंबर एक पर जमा करेंगे। मालूम हो कि दीक्षांत समारोह में कुल 48 टॉपर को गोल्ड मिलेगा। वहीं पीएचडी के विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...