जौनपुर, सितम्बर 19 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय छह अक्तूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुट गया है। गुरुवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक मे गोल्ड मेडल और उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची पर सत्यापन व अनुमोदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा समिति की बैठक कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बार यूजी और पीजी के कुल 73 मेधावी को गोल्ड मेडल और 440 पीएचडी धारकों दो को डीफील की उपाधि प्रदान की जाएंगी। मेडल पाने वाले छात्रों की सूची तैयार कर उनकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इसी सप्ताह मेडल और उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों के नामों की सूची जारी की जाएगी। सूची प्रकाशित होने के बाद छात्रों को आपत्ति दर्ज कराने का अवसर भी मिल...