हाथरस, दिसम्बर 24 -- सासनी। तहसील में बुधवार को दि बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा तहसील बार के सभागार में समस्त अधिवक्ताओं द्वारा एक बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया है कि पूर्व में चली आ रही कमेटी को भंग करने को कहा गया लेकिन बैठक में अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए और जिसके आधार पर वर्तमान कार्यकारिणी को ही वर्ष 2026 के लिए एक वर्ष का कार्यकाल बढ़ाने के लिए अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचारों के दौरान संविधान प्रावधान की धारा 8 का हवाला देते हुए कहा कि साधारण सभा में संविधान में सर्व शक्ति निहित है तथा प्रबंध कार्यकारिणी के कार्य को घटाने व बढ़ाने की शक्तियों नित हैं। इसलिए वर्तमान कमेटी के अच्छे कार्यों को देखते हुए साधारण सभा के बहुमतों के आधार पर वर्ष 2026 एक वर्ष के लिए वर्तमान प्रबंध कार्यकारिणी का समय...