हाथरस, जनवरी 16 -- सासनी। शुक्रवार को तहसील दि बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा नवनिर्मित पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम तहसील परिसर में बने बार के सभागार में हुआ, जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा मुख्य मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि तहसीलदार रजत यादव और सब रजिस्ट्रार जयप्रकाश सिंह संयुक्त रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनवीर सिंह बालियान ने किया। इस मौके पर दि बार के सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।बैठक के दौरान अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल वर्ष 2026 तक एक वर्ष के लिए आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं ने संविधान के प्रावधान की धारा 8 का हवाला देते ह...