रामगढ़, जून 9 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा के नीचे धौड़ा निवासी विक्रम कुमार का चयन भारतीय सेना के अग्निवीर के रूप में हुआ है। सात माह की कठिन ट्रेनिंग के बाद शनिवार को वे अपने घर लौटे, तो परिवार और मोहल्लेवासियों ने उनका बैंड-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। विक्रम के पिता शिवचरण राम दिहाड़ी मजदूर हैं, जबकि माता बसंती देवी गृहिणी हैं। विक्रम ने बताया कि बचपन से ही उनका सपना था कि वे सेना में भर्ती हों। अग्निवीर भर्ती के बारे में जानकारी मिलने पर उन्होंने तैयारी शुरू की और आज यह सपना साकार हुआ। विक्रम ने यह भी बताया कि ट्रेनिंग के बाद उन्हें महाराष्ट्र के नासिक में जॉइनिंग मिली है। माता-पिता की आंखों में खुशी देखकर उन्हें अपार संतोष हो रहा है। भुरकुंडा के मुखिया अजय पासवान ने विक्रम को प्रेरणा का स्रोत बताया। कहा कि उनकी सफलता से प...