नवादा, दिसम्बर 31 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में कड़ाके की ठंड के कारण आम जनजीवन ठिठुर गया है, लेकिन इस ठंड का सबसे वीभत्स चेहरा उन दिहाड़ी मजदूरों के बीच देखने को मिल रहा है, जिनके लिए मौसम का मिजाज सिर्फ सर्दी नहीं, बल्कि भूख का पैगाम लेकर आया है। सुबह की कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के बीच जब लोग घरों में दुबके होते हैं, तब जिले के सैकड़ों मजदूर चौक-चौराहों पर काम की तलाश में ठिठुरते नजर आते हैं। जिला मुख्यालय के प्रमुख स्थल प्रजातंत्र चौक, राजेन्द्र नगर, भगत सिंह चौक, तीन नंबर स्टैंड और गया रोड पार नवादा पर सुबह 06 बजे से ही मजदूरों का जमावड़ा शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार भीषण ठंड की मार इन दिहाड़ी मजदूरों की कमाई पर पड़ी है। घंटों इंतजार के बाद भी जब कोई काम देने वाला नहीं आता, तो शाम को ये मायूसी के साथ खाली हाथ घर ल...