नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- साल 2025 का आखिरी महीना ऑटो प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। दिसंबर 2025 में भारत में तीन बड़ी कार लॉन्च/अनवील होंगी। मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, टाटा की पेट्रोल SUVs और नई-जेनरेशन किआ सेल्टॉस (Kia Seltos)। अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं या ऑटो अपडेट्स के शौकीन हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए परफेक्ट है। चलिए दिसंबर 2025 में आने वाली कारों के बारे में जानते हैं। यह भी पढ़ें- दिसंबर में ये 4 SUV का लॉन्च कन्फर्म; मारुति की पहला इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल1- मारुति ई- विटारा (Maruti e Vitara) ये मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार है। इसकी लॉन्च डेट 10 दिसंबर 2025 है। इसकी कीमत 17 लाख रुपये से शुरू होती है और 22.50 लाख रुपये तक जाती है। मारुति अपनी पहली EV, इलेक्ट्रिक विटारा (e Vitara) भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह...