रांची, अगस्त 26 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में कई सालों से लंबित नगर निकाय चुनाव को इस साल दिसंबर तक पूरा करने की तैयारी है। रामगढ़ विधायक ममता देवी के पूछे सवाल पर मंगलवार को सदन में राज्य सरकार ने जवाब दिया है। सरकार ने कहा है कि नगरपालिका निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में सक्षम स्तर पर सभी पक्षकारों संग बैठक की जा रही है। चुनाव नहीं होने के बाद भी नगर निकायों में विकास कार्यों पर कोई असर नहीं पड़ा है। कार्यों के सुचारू संचालन के लिए सभी निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति की गई है। बता दें कि निकाय चुनाव कराने से पहले राज्य सरकार द्वारा सभी शहरी स्थानीय निकायों में ट्रिपल टेस्ट पूरा करा रिपोर्ट तैयार की गई है। ट्रिपल टेस्ट के ही जरिए निकायों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिया जाएगा। संत जेवियर कॉलेज द्वारा तैयार ट्रिपल टेस्ट की फा...