नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार इ-विटारा का इंतजार अभी भी बना हुआ है। कंपनी ने इसे ना लॉन्च करके विक्टोरिस SUV के साथ लोगों को सरप्राइज कर दिया। लॉन्च के साथ ही विक्टोरिस की कामयाबी का सिलसिला भी शुरू हो गया। इसे कुछ ही हप्तों में 25,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गईं। अब कंपनी की नजर अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करने पर है। नई रिपोर्ट के मुताबिक, ई-विटार SUV इसी कैलेंडर ईयर के आखिरी महीने यानी दिसंबर में कंपनी के शोरूम पहुंच जाएगी। भारत में इसका सीधा मुकाबला क्रेटा इलेक्ट्रिक, नेक्सन EV से होगा। ई-विटारा का प्रोडक्शन अगस्त में इंटरनेशनल मार्केट के लिए शुरू हो चुका है। SMC के गुजरात प्लांट से अब तक 6,000 से ज्यादा यूनिट्स की शिपिंग हो चुकी है। शुरुआत में गुजरात के पिपावाव बंदरगाह से 2,900 से ज्यादा यूनिट को यू...