गोरखपुर, जुलाई 11 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की महत्वाकांक्षी खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी आवासीय परियोजना के चार आवासीय टावरों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। जीडीए के अनुसार, ये सभी टावर अक्तूबर तक बनकर तैयार हो जाएंगे। नवंबर या दिसंबर तक 400 से अधिक आवंटियों को कब्जा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि टाउनशिप योजना के तहत मिनी एमआइजी और एलआइजी श्रेणी के दो-दो टावरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मिनी एमआइजी श्रेणी में 420 फ्लैट और एलआइजी श्रेणी में 480 फ्लैट शामिल हैं। दोनों ही वर्गों के एक-एक टावर का कार्य आगामी तीन माह में पूर्ण कर लिए जाने की संभावना है। इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी के भी दो टावरों क...