बोकारो, दिसम्बर 27 -- शनिवार को जीजीपीएस बोकारो में दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल ट्रॉफी महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद, टुंडी विधायक सह अध्यक्ष झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन मथुरा प्रसाद महतो, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष फिरोज अहमद, जीजीएसईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव एसपी सिंह व अन्य ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्रतियोगिता में 17 राज्यों से 500 महिला खिलाड़ी ले रहीं हैं। प्रतियोगिता के आरंभ में जीजीपीएस के बच्चों ने स्वागत गीत के साथ झारखंडी नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि बोकारो जिला खेल, शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों सहित हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता निरंतर बढ़ा रहा है। उन्होंने...