मुख्य संवाददाता, सितम्बर 17 -- यह भी पढ़ें- दिशा पाटनी के घर फायरिंग: 2500 सीसीटीवी से शूटर्स की तलाश, रडार पर अपाचे बाइकर्स Disha Patani" data-vars-link-type="Auto" data-vars-page-type="story">Disha Patani: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी के घर फायरिंग के मामले में तमाम अहम साक्ष्य मिले हैं। अभिनेत्री के घर हमले में इस्तेमाल बाइक की नंबर प्लेट पर पेंट लगा हुआ है। इससे बाइक को ट्रेस करते हुए पुलिस को कई सुराग मिले हैं। पुलिस का दावा है कि वारदात के बाद गोल्डी बराड़ गैंग के दोनों शूटर रामपुर की ओर से उत्तराखंड के रुद्रपुर भागे हैं। रुद्रपुर की अंतिम लोकेशन मिलने पर पुलिस की एक टीम उनकी तलाश में वहां भेजी गई है। अभिनेत्री दिशा पाटनी की बड़ी बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी ने 29 जुलाई को लड़कियों पर की गई बयानब...