मुख्य संवाददाता, दिसम्बर 24 -- यूपी के बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग के दो नाबालिग समेत चार शूटर्स के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में पुलिस ने नोएडा में मुठभेड़ में मारे गए दो शूटर्स का भी उल्लेख किया है। बता दें कि 11 सितंबर की सुबह 4:15 और 12 सितंबर की तड़के 3:33 बजे लगातार दो दिन दो बाइकों पर आए दो-दो बदमाशों ने बरेली के सिविल लाइंस में स्थित फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर ताबड़तोड़ नौ राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई गई थी। बताया गया कि इस घर में अभिनेत्री के पिता रिटायर्ड डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी, उनकी बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी और उनकी मां रहती हैं। फायरिंग के बाद फेसबुक पोस्ट डाकर गोल्डी बराड़ गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस...