मिर्जापुर, जुलाई 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता डीएम प्रियंका निरंजन ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय राज्यमंत्री और जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में आयोजित दिशा की बैठक में अनुपस्थित मण्डी सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि स्पष्टीकरण समय से न मिला तो वेतन रोक दिया जाएगा। सांसद अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई दिशा की बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अफसर शामिल थे। सांसद ने विभागवार समीक्षा शुरु की तो मण्डी सचिव बैठक में शामिल नहीं थे। उनके स्थान पर विभाग का कोई कर्मचारी बैठक में शामिल था। इसकी जानकारी होने पर सांसद नाराज हो गई। सांसद की नाराजगी देख डीएम प्रियंका निरंजन ने तत्काल मण्डी सचिव को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर लिखित स्प...