कानपुर, जनवरी 13 -- कानपुर देहात। पिछले दो बार विवादों के चलते स्थगित हुई दिशा की बैठक के पहले प्रशासन ने कलेक्ट्रेट की जोरदार किलेबंदी की। यहां बैठक के चलते आम लोगों को भी प्रवेश मुश्किल रहा। वहीं बैठक कक्ष में दिशा के सदस्यों और अफसरों के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं मिली। बैठक में इस बार कोई विधायक नहीं पहुंचा। वहीं सुबह साढ़े 11 बजे शुरु हुई बैठक देर रात आठ बजे तक जारी थी। सांसद देवेन्द्र सिंह भोले की अध्यक्षता में जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का मंगलवार को आयोजन किया गया। पिछली बैठक में पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारिसी व सांसद देवेन्द्र सिंह भोले के बीच तीखे टकराव के चलते इस बार प्रशासन ने पहले ही बैठक में किसी भी प्रतिनिधि या बाहरी आदमी का प्रवेश वर्जित कर दिया था। इसके चलते बैठक में सिर्फ दिशा के सदस्य और अधिकारी ही पहु...