अयोध्या, जून 14 -- नयी व्यवस्था श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की अधिकारिक वेबसाइट पर फ्री आरती दर्शन का स्लाट 28 जून तक हाउस फुल सुगम दर्शन पास की स्लाट भी 25 जून तक नहीं है खाली, कैलेंडर में लाल निशान से किया संकेत, तत्काल आरती व दर्शन पास एक दिन पहले से बुक अयोध्या,संवाददाता। राम मंदिर में बालक राम के दर्शन के लिए आरती दर्शन के अलावा सुगम व विशिष्ट दर्शन के ऑनलाइन पास की सुविधा उपलब्ध है। हालांकि ऑनलाइन पास की संख्या कम है। लेकिन राजा राम दरबार के दर्शन के लिए ऑनलाइन पास की सुविधा फिलहाल नहीं शुरू की गयी है। यह व्यवस्था रेफरल ही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा. अनिल मिश्र के अनुसार यह सुविधा तब दी जाएगी जब राम दरबार में जाने के लिए दक्षिणी सीढ़ियों पर रेलिंग के निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। न्यासी डा मिश्र का कहना है कि ...