मुरादाबाद, जनवरी 11 -- सनातन संस्कृति, आध्यात्मिक चेतना और सामाजिक उत्थान का संदेश लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में ठाकुरद्वारा नगर में दिव्य ज्योति कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। रमना वाला रोड स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ में आयोजित इस पावन कार्यक्रम ने पूरे नगर को भक्तिमय वातावरण में सराबोर कर दिया। शांतिकुंज हरिद्वार से निकली दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा के ठाकुरद्वारा स्थित गायत्री विद्यापीठ मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत बैंड-बाजों के साथ यात्रा बड़ा बाजार, नांगलिया रोड, रतुपुरा मोड़, रामपाल द्वार, कमलापुरी चौराहा, एसडीएम कोर्ट रोड, कोतवाली रोड होते हुए बुध बाजार, शगुन तिराहा और बाजार गंज स्थित रांची मार्केट पहुंची। यहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल क...