मैनपुरी, दिसम्बर 25 -- नेमीचंद्र जैन सेवा संस्थान से जुड़े आशीर्वाद परिवार की बेटी दिव्या जैन जनपद का नाम रोशन किया है। दिव्या ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) में 98.25 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं। शहर में नेमीचंद्र जैन सेवा संस्थान के नाम से आपकी रसोई संचालित है। संस्थान की ओर से समय-समय पर हेल्थ कैंप लगाए जाते हैं। संस्थान से जुड़ा आशीर्वाद परिवार में व्यवसायी राहुल जैन की पुत्री दिव्या जैन ने दूसरे ही प्रयास में कैट परीक्षा पास की है। दिव्या को यह सफलता ऐसे समय पर मिली जब उनके बाबा नेमीचंद्र जैन की तृतीय पुण्य तिथि है। बाबा की पुण्य तिथि पर दिव्या की सफलता से घर में खुशी का माहौल है। दिव्या की मां राखी जैन ग्रहणी हैं और बड़ा भाई ऋषभ जैन बीटेक कर नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहा है।

हिं...