सीवान, जनवरी 8 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। बलहा एराजी पंचायत के बलहा एराजी निवासी परशुराम महतो अपनी दिव्यांग पुत्री मतीसर का आधार कार्ड बनवाने के लिए बीते कई वर्षों से दर-दर भटक रहे थे। शारीरिक अक्षमता के कारण बच्ची का आधार नहीं बन पा रहा था, जिससे उसे सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। मंगलवार को यह मामला जैसे ही भगवानपुर हाट के बीडीओ कुमार विशाल के संज्ञान में आया, उन्होंने एक जिम्मेदार अधिकारी के साथ-साथ मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तुरंत आधार सेंटर के संचालक को दिव्यांग बालिका का आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया। बीडीओ के निर्देश पर ऑपरेटर ने प्राथमिकता के आधार पर आधार निर्माण की प्रक्रिया पूरी की। आधार ऑपरेटर संतोष कुमार ने बताया कि दिव्यांगता के कारण मतीसर का फिंगरप्रिंट काम नहीं कर रहा था, इसलिए निवास ...