मऊ, दिसम्बर 31 -- रानीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरसी में परिषदीय विद्यालयों के सहायक अध्यापकों को समावेशी शिक्षा का पांच दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को सम्पन्न हो गया। इस प्रशिक्षण में कुल 81 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने के लिए दिव्यांग बच्चों की पहचान, हस्तक्षेप, यू.डी.एल., नई शिक्षा नीति में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा, दिव्यांगता के प्रकार के विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में संदर्भदाता अमरनाथ गुप्ता ने बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में आईसीटी के प्रयोग द्वारा शैक्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए हेयरिग दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने के लिए साईन लैंग्वेज, स्पीच थेरेपी, विहैवियर थैरेपी के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण की समीक्षा करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दि...