चाईबासा, दिसम्बर 22 -- मझगांव। नये-नये स्थलों का भ्रमण करना, करीब जाकर देखना और उसके बारे में नई-नई जानकारी हासिल करना हर किसी को अच्छा लगता है।आदिवासी हो समाज युवा महासभा मझगांव प्रखंड के पूर्व विधि विशेषज्ञ कृष्णा पाट पिंगुवा द्वारा 21 दिसंबर को प्रखंड़ के खड़पोस ,तरतरिया पंचायत के 17 दिव्यांगों को उड़ीसा राज्य के क्रोकोडाइल प्रोजेक्ट जशीपुर, किचींग मंदिर व झारखंड़ के पुरातत्व पार्क बेनिसागर टूरिस्ट पर ले जाया गया था ।दिव्यांग बच्चों ने भी ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण किया। बच्चों का दल जब यहां पहुंचा तो बच्चों की जिज्ञासा बढ़ गई।स्पेशल एजुकेटर्स द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की साथ दिव्यांग बच्चों ने की प्रतिमा को भी करीब से जाकर देखा। इस दौरान सभी प्रमुख स्थानों के बारे में स्पेशल एजुकेटर्स द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। भ्र...