रुडकी, दिसम्बर 31 -- रुड़की। संवेदना हमारा सेंटर की ओर से दिव्यांग बच्चों व उनके परिवारों के साथ मंगलवार को नव वर्ष मनाया गया। इसमें रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। कार्यक्रम में अध्यापक, दिव्यांग बच्चों के अध्यापक, स्वास्थ्य विभाग के शिक्षक, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेवा व समाज सेवकों को सम्मानित किया गया। रंगारंग कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने नृत्य और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। केएचडब्ल्यू इंडिया के डायरेक्टर जयवंत प्रताप सिंह और सेंटर मैनेजर ए सिंह ने बताया कि संस्था रुड़की और लक्सर क्षेत्र में सात साल से दिव्यांग बच्चों व उनके परिवारों के लिए कार्य कर रहे हैं। सात बच्चों से शुरू होकर साथ में अब 70 बच्चों से अधिक कार्य कर रहे हैं। यहां पर दिव्यांग बच्चों के लिए फिजियोथैरेपी व स्पीच थेरेपी शिक्षा और रोजमर्रा के कार्य कराए जाते हैं। इस ...