देवघर, जुलाई 19 -- देवघर। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार दिव्यांग बच्चों के अधिकारों और आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए पन्द्रह दिवसीय विशेष अभियान का आयोजन किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवघर के सचिव संदीप निशित बारा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत देवघर जिले में विशेष रूप से दिव्यांग और अनाथ बच्चों की पहचान, उनके रहन-सहन की गुणवत्ता, कानूनी अधिकारों तथा सरकारी योजनाओं से संबंधित सहायता प्रदान की जा रही है। इस क्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवघर अशोक कुमार के निर्देशन में संदीप निशित बारा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवघर तथा मुख्य एलएडीसी सज्जन कुमार मिश्र ने दिव्यांग आवासीय विद्यालय एवं अनाथालय, चुल्हिया मोहनपुर का नि...