बाराबंकी, सितम्बर 25 -- कोठी। थाना क्षेत्र के कैसरगंज चौराहा स्थित सीईओ कार्यालय परिसर में बुधवार को समेकित शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए द्वितीय काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल के निर्देशन में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमे 50 अभिभावकों ने हिस्सा लिया। मास्टर ट्रेनर सविता नन्द मिश्र ने दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र की उपयोगिता व लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एस्कॉर्ट, स्टाइपेंड, मेजरमेंट कैंप व मेडिकल असेसमेंट कैंप की जानकारी साझा की। इसके अलावा लार्ज प्रिंट बुक, ब्रेल बुक, समान अवसर अधिकारों का संरक्षण व पूर्ण भागीदारी के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...