मऊ, दिसम्बर 30 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के नहर रोड स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र, फतहपुर मंडाव पर शिक्षा क्षेत्र के 76 परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों के लिए आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन मंगलवार को हुआ। प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षक विजय बहादुर एवं विजय कुमार पटेल ने दिव्यांगता के विभिन्न प्रकार, उसके कारणों तथा दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास एवं सहयोग के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल ने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सामान्य बच्चों के साथ सीखने के अवसर देना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर अमरजीत, अश्विनी कुमार, अरविंद, भोला चौहान, राज बहादुर सिंह, तारकेश्वर पांडेय, प्रीति यादव, सुषमा मल्ल, साधना ...