शामली, जून 9 -- डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन के लिए प्रत्येक जनपद में विकास खण्ड स्तर पर शिविर का आयोजन कर उनके चिकित्सकीय परीक्षण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण व अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए 10 जून से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया इस अभियान में सभी विकास खण्ड परिसरों में चिन्हांकन शिविर का आयोजन पूर्वाहन 10.30 बजे से अपरान्हन 4 बजे तक किया जायेगा। जिसमें विकास खण्ड प्रांगण शामली में 10 जून, विकास खण्ड प्रांगण थानाभवन में 11 जून, विकास खण्ड प्रांगण ऊन में 12 जून, विकास खण्ड प्रांगण कांधला में 13 जून, विकास खण्ड प्रांगण कैराना में 19 जून को शिविर का आयोजन किया जायेगा। चिन्हांकन शिविर में सीएमओ द्वारा चिकित्सकीय दल का गठन कर दिव्यांग बच्चों का चिकित्सकीय प...