बिहारशरीफ, जनवरी 22 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : समावेशी शिक्षा : दिव्यांग बच्चों की राशि खर्च करने में फिसड्डी साबित हुआ नालंदा दिव्यांग बच्चों के लिए मिले 1.66 करोड़ में से मात्र 35.63 लाख ही किया खर्च एसपीडी ने 15 फरवरी तक शत-प्रतिशत राशि खर्च करने का दिया अल्टीमेटम डीईओ व डीपीओ को प्रगति रिपोर्ट नियमित अपडेट करने का आदेश 457 में से 337 दिव्यांग बच्चे छात्रवृत्ति से वंचित, एस्कॉर्ट भत्ता भी नहीं मिला फोटो : स्कूल 01 : बिहारशरीफ स्कूल में पढ़ाई करते बच्चे। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में नामांकित दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई और बुनियादी सुविधाओं के लिए जिले को विभाग द्वारा उपलध्ब करायी गयी राशि खर्च करने में नालंदा जिला फिसड्डी साबित हुआ है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की समीक्षा बैठक मे...