कानपुर, नवम्बर 14 -- सिकंदरा तहसील में शुक्रवार को एसडीएम प्रद्युम्न कुमार की मानवीय संवेदना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी। अपनी शिकायत लेकर आये दिव्यांग फरियादी की समस्या को सुनने के लिए अपनी कुर्सी छोड़कर जमीन पर बैठ गए। विकलांग फरियादी अपनी ट्राई साइकिल से एसडीएम के कार्यालय पहुंचा था और अपनी समस्या बताई। एसडीएम ने तत्काल मौके पर पूर्ति विभाग के अधिकारियों को बुलाकर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील सिकंदरा क्षेत्र के मिरगांव निवासी दिव्यांग उमेश बाबू अपनी ट्राई साइकिल से मेहनत करके एसडीएम कार्यालय तक पहुंच गया और कार्यालय के बाहर अपनी ट्राई साइकिल छोड़कर फर्श पर रेंगता हुआ एसडीएम कार्यालय के गेट पर पहुंचा। एसडीएम की जैसे ही उसे पर नजर पड़ी तो तो वह तत्काल अपनी कुर्सी छोड़कर कार्यालय के बाहर आकर फर्श पर बैठकर उमेश बाबू से उसकी...