पीलीभीत, दिसम्बर 30 -- लालपुर। सोमवार को आयोजित होने वाले दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर में अलाव तक की व्यवस्था न होने से दिव्यांग जन परेशान नजर आए। अव्यवस्था के बीच दिव्यांगजनों ने खुद ही यहां वहां से संसाधन जुटा कर आंच और अलाव की व्यवस्था की। सोमवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर में अव्यवस्थाओं से दिव्यांगजन परेशान से रहे। सर्दी के बीच आयोजित इस कैंप में दिव्यांगजन घंटों ठिठुरते रहे। पर अलाव की व्यवस्था न किए जाने से दिव्यांगजनों में गुस्सा रहा। दरअसन दूर दराज के गांवों से दिव्यांग जन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचे थे। दिव्यांग और उनके परिजन सुबह से ही कैंप स्थल पर मौजूद रहे। ठंड के कारण बुजुर्ग और शारीरिक रूप से कमजोर दिव्यांगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्दी से कांपते हुए जमीन पर बैठने को मजबूर दिखे। कैंप में तैनात अधिक...