औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित स्मृति भवन में मंगलवार को दिव्यांग चेतना मंच की ओर से एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई। शिविर में अंत्योदय राशन कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, कृत्रिम उपकरण उपलब्धता सहित कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार की ये योजनाएं दिव्यांगजन के जीवन को आसान बनाने में सहायक हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में कई लाभार्थी वंचित रह जाते हैं। इस अवसर पर राज्य समन्वयक अक्षय कुमार प्रजापति, विजय साव, राणा यादव, आनंद कुमार भारद्वाज, सिकंदर कुमार, अंजली देवी, वैजयंती देवी, सोनिया देवी, रवींद्र कुमार राम, उदय पासवान समेत कई मंच के सदस्य उपस्थ...