जमशेदपुर, अगस्त 21 -- जमशेदपुर। दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के हित में आज पटमदा प्रखंड कार्यालय शिविर आयोजित किया गया है। इसमें दिव्यांगजनों नि:शुल्क सहायक उपकरण दिए जाएंगे अथवा उनका पंजीकरण किया जाएगा, ताकि बाद में उनके लिए उचित उपकरण लाकर दिए जा सकें। साथ ही 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत पंजीकृत किया जाएगा। जिले में यह शिविर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार सभी प्रखंड कार्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों को शिविरों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...