बक्सर, दिसम्बर 16 -- युवा के लिए ----- चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत के स्टेशन रोड में स्थित पीएम श्री प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय में मंगलवार को सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बिहार शिक्षा परियोजना, बक्सर द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में संचालित अलग-अलग योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक पूजा सिन्हा और सुनीता कुमारी ने दिव्यांग बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए पढ़ाई-लिखाई पर विशेष जोर दिया और बताया कि शिक्षा से ही व्यक्ति और समाज बहुत आगे जा सकता है। इससे दिव्यांग बच्चों की भी तकदीर बदल सकती है। प्रशिक्षण के पहले ...